रेड क्रॉस की रीड है ब्रिगेड : डॉ. मुकेश अग्रवाल

चण्डीगढ़ :) भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा के सहयोगी संगठन सेंट जॉन एंबुलेंस द्वारा तीन दिवसीय ब्रिगेड अधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

रेड क्रॉस की रीड है ब्रिगेड : डॉ. मुकेश अग्रवाल

चण्डीगढ़ :  भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा के सहयोगी संगठन सेंट जॉन एंबुलेंस द्वारा तीन दिवसीय ब्रिगेड अधिकारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 


शिविर का शुभारंभ हरियाणा रेड क्रॉस शाखा के जनरल सचिव डॉ मुकेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया 
शिविर निदेशक संजीव धीमान ने रेडक्रॉस सोसाइटी सेंट जॉन एंबुलेंस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और आज के वक्त में रेड क्रॉस सोसाइटी की भूमिका के बारे में अवगत कराया 


मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य शाखा के जनरल सचिव डॉ मुकेश अग्रवाल ने रेड क्रॉस हरियाणा की उपलब्धियां के बारे में चर्चा करते हुए प्रत्येक स्वयंसेवक की भूमिका को हम बताया और उन्होंने कहा कि मानवता के संगठन के नाते रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा पूरे भारतवर्ष में बेहतर कार्य कर रही है

शिविर का उद्देश्य डिविजनों का गठन करके प्राथमिक सहायता में निपुण लोगों द्वारा घायल दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचकर उनके जीवन की रक्षा करना है साथ ही किसी भी तरह के आपदा से निपटने के लिए जन-जन को जागरूक करना है


शिविर में हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान से डॉ  भुवन ने आपदा प्रबंधन से संबंधित आपातकालीन परिस्थितियों और ब्रिगेड के सदस्यों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की

अनिल सैनी द्वारा अग्निशमन नियंत्रक का इस्तेमाल डेमो के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सिखाया आग के प्रकार और उससे बचने और बचाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी


राष्ट्रपति अवार्डी हरीश पेलक ने मंच संचालन की भूमिका निभाई
इस अवसर पर टेकचंद यादव रिसोर्स पर्सन, चंद्रपाल राज्य प्राथमिक सहायता प्रशिक्षक, सहायक शिविर निदेशक अनिल कुमार, चंद्र मोहन एवं लवली सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।