लिफ्ट में गिरने से कर्मचारी की मौत

नई दिल्ली, 25 अप्रैल )। बाहरी जिले के नांगलोई इलाके में एक फैक्टरी की लिफ्ट में गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई।

लिफ्ट में गिरने से कर्मचारी की मौत

नई दिल्ली, 25 अप्रैल बाहरी जिले के नांगलोई इलाके में एक फैक्टरी की लिफ्ट में गिरने से एक
कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर


फैक्टरी मालिक व ठेकेदार से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक कर्मचारी की पहचान महबूब अंसारी के
रूप में हुई। वह झारखंड का रहने वाला था। नांगलोई पुलिस को दोपहर डेढ़ बजे राजधानी पार्क पिलर संख्या- 482


के पास एक फैक्टरी में लिफ्ट में एक युवक के खून से लथपथ हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस
मौके पर पहुंची। महबूब अंसारी को एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत
घोषित कर दिया। फैक्टरी कर्मचारियों से पता चला कि मालिक की लिफ्ट को लेकर अंनदेखी व लापरवाही की वजह
से ही हादसा हुआ। जिससें कर्मचारी की मौत हुई।