वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश शर्मा ने ज्वाइन की बसपा

मेरा बसपा में आने का कारण कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं है बल्कि मैंने सर्व समाज की सेवा करने, भाईचारे कायम करने के उद्देश्य से मैने बसपा ज्वाइन की है।

वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश शर्मा ने ज्वाइन की बसपा

पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनुपशहर: अनूपशहर के वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश शर्मा उर्फ  पिंकी ने बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर अपने तमाम समर्थकों के साथ बसपा की सदस्यता ली।

उन्हें पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश प्रभारी बसपा उत्तर प्रदेश राजकुमार गौतम, सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल मनोज गौतम व जिला अध्यक्ष बसपा बुलंदशहर कमल राजन ने बसपा ज्वाइन कराई। कार्यक्रम का संचालन विजय गौतम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरण शर्मा द्वारा की गई। इस दौरान बसपा ज्वाइन करने वाले अवधेश शर्मा उर्फ पिंकी शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बसपा की नीतियों से व बहन कुमारी मायावती के सिद्धांतों से प्रभावित होकर बसपा में आया हूं

मेरा बसपा में आने का कारण कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं है बल्कि मैंने सर्व समाज की सेवा करने, भाईचारे कायम करने के उद्देश्य से मैने बसपा ज्वाइन की है।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी  बसपा राजकुमार गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सर्व समाज जागृत हो और बहन कुमारी मायावती फिर से प्रदेश की मुख्यमंत्री बने।

विधानसभा अनूपशहर से बसपा से दो बार विधायक रहे। बसपा के दो बार चेयरमैन अनूपशहर रहे। जिला बुलंदशहर में स्थानीय निकायों में सबसे ज्यादा बसपा का प्रतिनिधित्व रहा है।

कार्यक्रम के सह अतिथि व सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल मनोज गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय वाली पार्टी है।

बसपा के शासनकाल में किसी एक जाति विशेष का ध्यान नहीं रखा गया बल्कि समस्त जातियों का ध्यान रखता बहन कुमारी मायावती के द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विकास कराया गया।

उन्होंने आगे कहा कि बहन बेटियों का सम्मान व प्रदेश के विकास के लिए बसपा ही एकमात्र पार्टी है। इसलिए आने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में सभी लोग बसपा को सपोर्ट करें।

इस दौरान कार्यक्रम मे रामशरण शर्मा, मनोज जाटव, प्रेमसिंह गौतम, प्रकाशचंद बादल, विजय गौतम, कमल राजन, ओमप्रकाश गौतम, पिंकी शर्मा, मोहन पंडित, नईम खां, हबीब कुरेशी,अनूप शर्मा, इकबाल सैफी, मकसूद सैफी आदि लोग रहे।