सरकारी ज़मीन पर रात के अंधेरे मे कब्ज़ा करने का प्रयास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को कुछ दबंग लोग पलिता लगा रहे है जहा एक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिक्रमण करने वाले लोगो के प्रति सख्त है और सरकारी ज़मीनो को अतिक्रमण व कब्ज़ा मुक्त कराने का हर संभव प्रयास कर रहे है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को कुछ दबंग लोग पलिता लगा रहे है जहा एक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिक्रमण करने वाले लोगो के प्रति सख्त है
और सरकारी ज़मीनो को अतिक्रमण व कब्ज़ा मुक्त कराने का हर संभव प्रयास कर रहे है लेकिन अधिकारियों के मोन होने के कारण ग्राम रसूलपुर मुज़फ्फर नगीना बढ़ापुर मार्ग स्थित स्कूल के बाहर पड़ी सरकारी ज़मीन पर एक दबंग युवक द्वारा कब्ज़ा करके रात के
अंधेरे मे एक बड़ा खोखा रख दिया। स्कूल मैनेजर की शिकायत के बाद गांव के ही कुछ लोगो की सहमति से तय हुआ की रात मे ही ये खोखा यहां से हटा दिया जाएगा लेकिन कब्ज़े का प्रयास करने वाला युवक इतना दबंग है की उसने खोखा हटाने के जगह उसने वहां
रखे खोखे पर रंग करा कर पक्का करने का काम शुरु कर दिया। इस सब के बाद स्कूल के मैनेजर ने थाना प्रभारी बढ़ापुर को दिये एक शिकायती पत्र मे स्कूल के आगे रखे दोनो खोखो को हटाने की मांग की है सूत्रों की माने तो शातिर दबंग को कई सफ़ेदपोशो व
गाँव के चर्चित लोगो का संरक्षण प्राप्त है जिस कारण दबंग युवक धीरे -धीरे सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा जमा रहा है. इस बार बड़े से खोखे को रख कर इस दबंग युवक का इरादा यहां पर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू बेचने का है स्कूल मैनेजर की माने तो नाजिर के खोखे
पर स्कूल खुलने व बंद होने के समय मंचले युवकों का जमावाड़ा लग जाता है और स्कूल मे आने - जाने वाली महिला शिक्षिकाओं व
छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करते है कुछ दिन बाद ही स्कूल खुलने वाले है जिसके बाद इस नए खोखे पर भी शरारती व मनचले युवकों का हुजूम लगने लगेगा स्कूल मेनेजर ने थाना प्रभारी बढ़ापुर से शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।