एक साल पहले दिया था हत्या को अंजाम
नोएडा, 19 जून (। हत्या के मामले में पिछले 1 साल से फरार चल रहे शूटर को थाना सेक्टर 126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार चलने के कारण आरोपी पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
नोएडा, 19 जून (। हत्या के मामले में पिछले 1 साल से फरार चल रहे शूटर को थाना सेक्टर
126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार चलने के कारण आरोपी पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 20 हजार
रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी उसके बेटे तथा प्रेमी
को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने सूचना के आधार पर शूटर
मेहंदी हसन को गिरफ्तार किया। इसके पास से हत्या की वारदात में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद
हुआ है। उन्होंने बताया कि मूल रूप से बिहार निवासी पूजा ने ग्राम रायपुर निवासी रिशिपाल के साथ
शादी की थी।
शादी के कुछ दिनों बाद पूजा ने अपने पति को प्रेमी अकील पहले पति से हुए बेटे विशाल तथा मेहंदी
हसन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पूजा अकील और विशाल ऋषिपाल को ओखला मेट्रो
स्टेशन के पास सुनसान जगह पर बहला-फुसलाकर ले गए थे, वहां पहले से ही मौजूद मेहंदी हसन ने
उसे गोली मार दी थी। पूजा ने वारदात को अंजाम देने के लिए मेहंदी हसन को 1 लाख रूपये दिए थे।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूजा,
अकील पर विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी
है मेहंदी हसन वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था।