स्वच्छता को लेकर डीएम ने बैठक में अधिशासी अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बुलंदशहर। शनिवार को डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी ईओ के साथ बैठक करते हुए नगर निकाय क्षेत्रों में साफ सफाई, फॉगिंग, कायाकल्प आदि कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
बुलंदशहर। शनिवार को डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी ईओ के साथ बैठक करते हुए नगर निकाय क्षेत्रों में साफ सफाई, फॉगिंग, कायाकल्प आदि कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर में साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिकाओं में प्रतिदिन समय से साफ सफाई, कुड़े का उठान कराया जाए। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग करायी जाए।
वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किसी भी दशा में कूड़ा न जलने दिया जाए। इस सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। यदि इसके बावजूद भी कही पर कूड़ा जलता पाया जाता है तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।कायाकल्प अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र के विद्यालय में सभी पैरामीटर पर कार्य कराये समय से कराये जाए। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नगर में टूटी हुई सड़को की तत्काल मरम्मत करायी जाए।
बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार उपस्थित रहे।