थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिनांक 16.06.2024 को केन्द्रीय विहार गोल चक्कर के पास सै0 50 नोएडा गौतमबुद्धनगर से 03 अभियुक्त 1.नितेश गुप्ता पुत्र अमिताभ गुप्ता 2.तुषार कालरा पुत्र सुरेन्द्र कालरा 3.नवीन अवाना पुत्र सतीश अवाना को मय घटना में प्रयुक्त थार गाडी रजि0 नं0 यूपी 16 ईएफ 8882 के सहित गिरफ्तार किया गया।