बाप ने आंखों के सामने कराई बेटे की हत्‍या

राजधानी में एक जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने जिम ट्रेन के पिता को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया

बाप ने आंखों के सामने कराई बेटे की हत्‍या

नई दिल्ली राजधानी में एक जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई है। पुलिस ने जिम ट्रेन के पिता को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपित पिता ने सुपारी देकर बदमाशों से अपनी आंखों के सामने बेटे की हत्या कराई थी। कारण यह कि वह बेटे से अपने अपमान का बदला लेने के साथ ही पत्नी को दुखी देखना चाहता था। दक्षिण जिला के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि देवली एक्सटेंशन गांव के जिम ट्रेनर गौरव सि‍ंघल की गुरुवार को शादी थी। उससे एक दिन पहले बुधवार को उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसका पिता रंगलाल सि‍ंघल अपनी पत्नी व दो बेटों से अलग रहता था। उनके बीच पिछले 15 साल से झगड़ा चल रहा था। वह बेटे गौरव से काफी परेशान था। गौरव आए दिन उसके साथ गाली-गलौज व बदसलूकी करता था। मारपीट पर उतारू हो जाता था।

एक महीने पहले गौरव ने उसके साथ गाली-गलौज की थी। पत्नी भी बेटे का साथ देती थी और कभी भी ठीक से बात नहीं करती थी।

पत्‍नी को ताउम्र दुखी देखना चाहता था पति रंगलाल ने अपने अपमान का बदला लेने और अपनी पत्नी को पूरी उम्र दुख देने के लिए बेटे गौरव की हत्या करा दी। रंगलाल टैक्सी बुक कर जयपुर पहुंच गया था। वह अजमेर में बसना चाहता था। इसलिए घर से 50 लाख रुपये के जेवर और 15 लाख रुपये लेकर फरार हुआ था।

पुलिस ने उससे जेवर, रुपये, कैंची व एक राड बरामद की है। चार माह से कर रहा था हत्या की तैयारी पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रंगलाल ने तीन बदमाशों को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर बुलाया था। बदमाशों को 75 हजार रुपये एडवांस दे दिए गए थे। सभी बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं। वह चार माह से बेटे की हत्या की तैयारी कर रहा था, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था। बुधवार को सभी लोग शादी की खुशी में व्यस्त थे और बेटे को दूसरे घर में बुलाकर हत्या करा दी।

इससे उसकी चीख बैंड के शोर में दब गई। यह भी सामने आया है कि जिस युवती से गौरव की शादी तय हुई थी, वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। वह किसी अन्य महिला से शादी करना चाहता था, जिसके साथ वह रिश्ते में था। इस बात को लेकर भी पिता नाराज था। कुछ दिन पहले मोहल्ले में हुई पंचायत में गौरव ने उसे बेइज्जत कर दिया था।