भाकियू शंकर ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिकंदराबाद :- शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन शंकर ने एसडीएम को किसानों की अंश त्रुटि फार्मर रजिस्ट्री किसान समान निधि आदि की जांच करने के लिए ज्ञापन दिया।

भाकियू शंकर ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भाकियू शंकर ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आज का मुद्दा (अमित कुमार)

सिकंदराबाद :- शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन शंकर ने एसडीएम को किसानों की अंश त्रुटि फार्मर रजिस्ट्री किसान समान निधि आदि की जांच करने के लिए ज्ञापन दिया।जिसमें जिलाध्यक्ष नरेंद्र प्रधान ने कहा कि इसमें ज्यादा किसानों के नाम गलत चढ़ा दिए गए हैं, जिसमें लेखपाल व राजस्व कर्मचारी की गलती है, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में एक अभियान चलाया जा रहा है,

जिस अभियान में लेखपाल गांव-गांव जाकर खतौनी सही करे और किसान समान निधि फार्मर रजिस्ट्री उसका एक फोटो खींचकर तहसीलदार एसडीएम को भेजेंगे, गांव के मौजूद व्यक्ति द्वारा जानकारी कर खतौनी में गलत नामो को सही किया जाए पिता के नाम को और उनकी विरासत को ठीक कर कंप्यूटर पर चढ़ाया जाए और फार्मर रजिस्ट्री लेखपाल के द्वारा कराया जाए इसमें  गांव गांव जाकर अभियान को चलाया जाए और नही तो भारतीय किसान यूनियन शंकर उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव और भूख हड़ताल आमरण अनशन को मजबूर होगा जिसके जिम्मेदार राजस्व विभाग और उपजिलाधिकारी कि होगी

जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी अश्विनी पंडित ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया और मौके पर योगेश प्रधान जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ अशोक शर्मा दिनेश फौजी सलमान कछी सिंह राजवीर यादव  वीरेंद्र सक्सेना वीरेंद्र मास्टर तेज सिंह राज कुमार मूलचंद प्रजापति नवीन लाला मोहित शेखपुर अमन सलेमपुर राहुल गुज्जर सहपनी आदि लोग मौजूद रहे।