बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी

बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव इस वर्ष “ वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी “ थीम पर बड़े धूम धाम से मनाया गया जो यूनिवर्सल ब्रदरहुड पर समर्पित था।

बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी

बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव-वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी

हरदोई। बाल विद्या भवन राज्य वित्त पोषित स्कूल की वार्षिक क्षमता को इस वर्ष "मानव जाति की आवाज" विषय पर अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ सराहा गया, जो सामान्य भाईचारे के लिए प्रतिबद्ध था

वार्षिकोत्सव की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती कांता कर्दम  उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व पूर्व सदस्य राज्यसभा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती प्रेमावती  अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई, विद्यालय की प्रबंध निदेशिका  कीर्ति सिंह तथा प्रधानाचार्या  कनुप्रिया सिंह, हर्षवर्धन सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष विहिप,  शिवस्वरूप विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संजीव खरे जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उमेश अग्रवाल  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,  शिव शंकर पाण्डेय  कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,  श्रीकृष्ण शास्त्री पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, सुशील अवस्थी अध्यक्ष क्रय विक्रय समिति हरदोई, इन्द्रेश्वर नाथ गुप्ता, त्रिलोकी सिंह गौर वरिष्ठ अधिवक्ता, के पी सिंह  प्रधानाचार्य आर आर इंटर कॉलेज,  एकेडमिक हेड अश्वनी दीक्षित  ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया 

तत्पश्चात प्रबंध निदेशिका  व प्रधानाचार्या  के द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती कांता कर्दम जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया, साथ ही सभी अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश वंदना से हुआ।  गणेश जी के रोल में आर्यांश दीक्षित, सरस्वती वंदना में सरस्वती जी का अभिनय  विधि श्रीवास्तव ने किया एवं  नृत्य में वैष्णवी शर्मा, नित्या सिंह,ओजस्वी, प्रतिष्ठा आदि रही।  गुरु वंदना से ईश्वर की संगीतमय नृत्य आधारित प्रार्थना व स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों  का अभिनंदन किया गया  जिसमे मानसी, कशिश, सुब्रत, नव्या, स्वास्तिक आदि बच्चों की बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति रही ,.. कार्यक्रम की श्रृंखला में  किंडर सेक्शन द्वारा विभिन्न राज्यों के प्रमुख नृत्यों को प्रस्तुत कर अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति में अलौकिक छटा को आम जनमानस तक पहुंचाकर भारतीय संस्कृति की विविधता का संदेश दिया | 


हिंदी नाटक मंचन शिक्षित व अशिक्षित समाज के मध्य अंतर  से शिक्षा का महत्त्व समझाने का प्रयास किया गया है इस नाटक मे अशिक्षित माँ के रोल में वंशिका पांडेय, अंतरा, अनिवेश, अनिका, आकाशी वर्मा, अपूर्वा, आविका बाजपेयी, जीते है चल पर आधारित नृत्य,व हिंदी गीत हर तरफ हर जगह  के  बच्चो की प्रस्तुति  दर्शको  आयी, इंग्लिश प्ले  वैन ग्लोरी ऑफ़ वार मे  माँ के रोल में आन्या,   कृष्णा, रिया आदि, एंटी रैगिंग नुक्क्ड़ नाटक मे मयंक, प्रखर आदि,  इंग्लिश डांस मे प्रज्ञा, अंशुमान, महक, जितेन्द्र, आस्था, आदि सभी बच्चों की सराहना की गयी,  विजया भव एक्ट विद डांस , हैपी एंडिंग डांस में बच्चो के अभिनय को देखकर  कार्यक्रम में आये हुए हजारों दर्शक मंत्रमुग्ध  हो गए । सभी बच्चो का अभिनय अच्छा रहा |  

कार्यक्रम का संचालन नितिन मिश्रा, मनस्वी शुक्ला, अयान अंसारी, नेत्रिका सिंह विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया | 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कांता कर्दम जी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति से हम सभी को अनुशासन एवं संस्कृति का पाठ बखूबी समझाया है, यह देख कर आज सभी माता पिता खुद पर  गर्व महसूस कर रहे होंगे,  साथ ही  विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए छात्र छात्राओं की तरक्की की भी कामना की। 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंध निदेशिका कीर्ति सिंह ने मुख्य अतिथियों के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही वहाँ उपस्थिति समस्त छात्र छात्राओं  व अभिवावकों को धन्यवाद देते हुए  उन्होंने कहा कि इस वर्ष से International Baccalaureate (IB School) से बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल सम्बद्ध होने जा रहा है | उन्होंने  IB School का महत्व सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि हरदोई जिले व अन्य जिलों के बच्चे यहाँ से प्रमाणित होकर ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से वैश्विक शिक्षा से जुड़ सकते हैं जो कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा वरदान सिद्ध होगा | बच्चों में अध्यात्म एवं चरित्र निर्माण की भावना का विकास करना अति आवश्यक है | 


इस अवसर पर हजारों की संख्या में संभ्रांत व्यक्ति व अभिभावक उपस्थिति रहे |