Cyber Fraud मामला ईमेल आईडी हैंग कर फोटो लगाकर अज्ञात नंबरों से मांग रहा पैसे

बुलंदशहर : अहमदगढ थाना क्षेत्र के गांव मामऊं निवासी धर्मेंद्र निगम के मोबाइल व्हाट्सएप ईमेल आईडी, फेसबुक को हैंग कर लिया है।

Cyber Fraud मामला ईमेल आईडी हैंग कर फोटो लगाकर अज्ञात नंबरों से मांग रहा पैसे

Cyber Fraud मामला ईमेल आईडी हैंग कर फोटो लगाकर अज्ञात नंबरों से मांग रहा पैसे

बुलंदशहर : अहमदगढ थाना क्षेत्र के गांव मामऊं निवासी धर्मेंद्र निगम के मोबाइल व्हाट्सएप ईमेल आईडी, फेसबुक को हैंग कर लिया है। ईमेल आईडी हैंग कर दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से 9603563201/8456847612 पर पत्रकार धर्मेंद्र निगम की फोटो लगाकर तमाम लोगों से पैसे की मांग कर रहा है। पीड़ित ने जनता से अपील की है कि मेरे नाम से किसी को पैसे का आदान-प्रदान न करें। इस संबंध में पीड़ित ने अहमदगढ़ थाने में अज्ञात नंबरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


 उधर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि धर्मेंद्र निगम की तहरीर के आधार पर अज्ञात नंबरों की साइबर क्राइम के तहत करवाई कराई जा रही है।