बेखौफ बदमाश… खुलेआम तमंचे से फायरिंग करते नजर आए तीन युवक Social media par video viral
दमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन बेखौफ होकर अपनी दहशत फैलाने के लिए अजीबोगरीब हरकते करते रहते

बेखौफ बदमाश… खुलेआम तमंचे से फायरिंग करते नजर आए तीन युवक
बुलंदशहर : बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन बेखौफ होकर अपनी दहशत फैलाने के लिए अजीबोगरीब हरकते करते रहते हैं। कभी किसी की खुलेआम पिटाई, तो कभी लोगों को चाकू दिखाकर डराना, तो कभी खुलेआम फाइरिंग करना। बदमाशों के लिए ये सब आम बात हो गई है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक तमंचे से फायरिंग करते नजर आए। इशका वीडियो भी अब खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा ये वीडियो थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव खेरपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में तीनों युवक एक के बाद एक तमंचे से हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं, कि मकान की छत पर कुर्सी पर बैठकर, तो कभी घूमते हुए तीनों युवकों ने तमंचों से बारी-बारी फायरिंग करते दिखे। दिन और रात में अलग-अलग स्थानों पर यह फायरिंग की है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर क्लोज फ्रेंड में शेयर किया गया है। लेकिन, अब ये वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर गंभीरता से जांच कराई गई।