डीएम ने जनपद के सभी स्कूली वाहनों की जांच के दिए निर्देश

बुलंदशहर : गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की बैठक आहूत हुई। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा बताया गया

डीएम ने जनपद के सभी स्कूली वाहनों की जांच के दिए निर्देश

डीएम ने जनपद के सभी स्कूली वाहनों की जांच के दिए निर्देश 

बुलंदशहर : गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की बैठक आहूत हुई। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा बताया गया कि समिति के द्वारा जनपद में संचालित विद्यालयों के द्वारा बच्चो को वाहनों से लाने के लिए सुरक्षा मानकों के अनुरूप संचालन हेतु निगरानी की जाती है।

स्कूली वाहनों को निर्धारित मानकों के अनुसार ही संचालित कराया जाना है। बैठक में स्कूल संचालकों/प्रतिनिधियों को बच्चो की सुरक्षा के लिए वाहनों में होने वाले सुरक्षा मानकों के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी  ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी स्कूली वाहनों की जांच की जाए। मानकों का पालन नहीं करने वाले वाहनों को सीज कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। स्कूल संचालकों को भी नोटिस जारी कर निर्धारित मानकों को पूरा करने के उपरांत ही स्कूली वाहनों का संचालन कराया जाए। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ को किसी भी डसा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एआरटीओ को निर्देश दिए गए कि शत प्रतिशत स्कूली वाहनों की जांच कर यह सुनिश्चित कराए कि कोई भी वाहन बिना मानक के संचालित नहीं हो। सभी स्कूल संचालकों के द्वारा ड्राइवर का पुलिस सत्यापन, आंखों की जांच, ड्राइवर की वर्दी निर्धारित, वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट, लॉग बुक पूरी होने आदि कार्यवाही को पूरा कराया जाए। चालक - परिचालक को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित वेतन से कम वेतन नहीं दिया जाए।

शासन से निर्धारित किराए को ही बच्चो से लिया जाए। बैठक में सीडीओ  कुलदीप मीना सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।