खुले में डाला जा रहा है बायो मेडिकल वेस्ट

बुलंदशहर : प्रसव के बाद निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को अस्पताल के कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरते हुए खुले आसमान के नीचे डस्टबिन में डाल रहे हैं। सीएचसी के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उक्त बायो मेडिकल वेस्ट को कुत्ते नोच रहे हैं।

खुले में डाला जा रहा है बायो मेडिकल वेस्ट

खुले में डाला जा रहा है बायो मेडिकल वेस्ट

बुलंदशहर : प्रसव के बाद निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट को अस्पताल के कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरते हुए खुले आसमान के नीचे डस्टबिन में डाल रहे हैं। सीएचसी के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उक्त बायो मेडिकल वेस्ट को कुत्ते नोच रहे हैं। स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोमेडिकल वेस्ट को कुत्ते नोचते हुए नजर आए। बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में डाला जा रहा है। लाखों रुपए खर्च कर बायो मेडिकल वेस्ट भवन तो बना दिया गया। लेकिन बायोमेडिकल वेस्ट भवन शोपीस बनकर रह गया है। 


स्याना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुले में बायोमेडिकल वेस्ट डाले जाने का ताजा मामला सामने आया है। जहां प्लेसेंटा को खाते हुए कुत्ते नजर आए हैं। डिलीवरी के बाद प्लेसेंटा व अन्य चीजों को बायो मेडिकल वेस्ट भवन में रखने का प्रावधान है। लेकिन इसके उलट कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही से खुले आसमान के नीचे डस्टबिन में डाला जा रहा है। 


प्लेसेंटा को नोचते नजर आए कुत्ते

डिलीवरी के बाद प्लेसेंटा को खुले आसमान के नीचे डाला जा रहा है। इसके बाद वहां आवारा कुत्ते प्लेसेंटा व अन्य बायोमेडिकल वेस्ट को नोचते हुए नजर आते हैं। सीएचसी परिसर में गंदगी फैलाने के साथ कुत्ते खूंखार होते जा रहे हैं। दिन निकलते ही आवारा कुत्ते बायोमेडिकल वेस्ट को नोचने के लिए दौड़ पड़ते हैं। 

बायो मेडिकल वेस्ट पर होता है हजारों रुपए खर्च

एक्सपर्ट की माने तो बायो मेडिकल वेस्ट को भेजने के लिए हजारों रुपए का खर्चा आता है। बायोमेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि प्रसव के दौरान निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को अलग-अलग पॉलिथीन में पैक कर निर्धारित स्थान पर स्टोर किया जाता है। जहां से एक वाहन में ले जाकर उसे नष्ट कराया जाता है। एक्सपर्ट ने बताया कि नुकीली और कांच की टूटी हुई चीज अलग पॉलिथीन में डाली जाती हैं। लचीला सामान दुसरे कलर की पॉलिथीन में। प्लेसेंटा को अलग कलर पॉलिथीन में पैक कर बायो मेडिकल वेस्ट भवन में रखा जाता है। 

क्या बोले अधिकारी

सीएचसी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कर्मचारी द्वारा लापरवाही की गई है। स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। मौके पर साफ सफाई दुरुस्त करा दी गई है। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।