Ghaziabad में दो साल की मृत बच्ची को गोद में लेकर घूमती रही मां

गाजियाबाद। इसे मां की ममता कहें, मानसिक रोग का प्रभाव या फिर बेहद गरीबी। एक महिला अपनी लगभग दो साल की मृत बच्ची को लेकर कई दिनों से घूम रही थी।

Ghaziabad में दो साल की मृत बच्ची को गोद में लेकर घूमती रही मां

गाजियाबाद में दो साल की मृत बच्ची को गोद में लेकर घूमती रही मां

गाजियाबाद। इसे मां की ममता कहें, मानसिक रोग का प्रभाव या फिर बेहद गरीबी। एक महिला अपनी लगभग दो साल की मृत बच्ची को लेकर कई दिनों से घूम रही थी। लोगों ने बदबू महसूस कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और महिला को मेडिकल जांच के बाद किसी आश्रम भेजने की तैयारी कर रही है। महिला अपना नाम और पता तक नहीं बता पा रही है।

रविवार शाम करीब 4 बजे इंदिरापुरम क्षेत्र में आईजीएल पंप के पास तैनात पीसी-34 को वहां रेहड़ी लगाने वालों ने बताया कि क्षेत्र में विक्षिप्त महिला पिछले कई दिनों से घूम रही है। गोद में एक छोटा बच्चा है, जो किसी तरह की हरकत नहीं कर रहा है और उसमें से बदबू आ रही है। इस सूचना पर पीसीआर के पुलिस कर्मियों ने जांच की तो महिला की गोद में मौजूद बच्ची मृत हालत में थी।

महिला से उसका नाम और पता पूछा गया तो वह कुछ नहीं बता सकी। वह कभी नाम सुनीता बताती तो कभी सीमा। पीसी-34 से थाना पुलिस को सूचना दी गई। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और महिला की मेडिकल जांच करवाई गई है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला और बच्ची कौन है। क्या मृत बच्ची महिला की ही बेटी थी या नहीं। इसके अलावा बच्ची के मृत होने का महिला को पता नहीं चला या फिर वह जान बूझकर मृत बच्ची को लेकर घूम रही थी।एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल का कहना है

कि महिला से जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला ने फिलहाल अपना नाम सरिता और बच्ची का नाम कीर्ति बताया है। महिला से पूछताछ के बाद जो भी जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।