हर-हर शंभू” फेम अभिलिप्सा पांडा का नया एल्बम

“बम-बम बोल रहा जग सारा” लखनऊ में हुआ रिकॉर्ड

हर-हर शंभू” फेम अभिलिप्सा पांडा का नया एल्बम

बीबी स्टूडियो द्वारा सावन में होगा रिलीज

लखनऊ शनिवार 1 जून। “हर-हर शंभू” फेम अभिलिप्सा पांडा ने अपना नया शिव भजन “बम-बम बोल रहा जग सारा” लखनऊ के मशहूर “बीबी स्टूडियो” में रिकॉर्ड किया है। इस ऑडियो-वीडियो एल्बम के म्यूजिक डायरेक्टर और लिरिक्स राइटर बंदा बैरागी श्याम जी के हैं जबकि इसके म्यूजिक अरेंजर सुनील यादव हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर रतन शर्मा हैं।

विकास नगर के 1/123 स्थित बीबी स्टूडियो में रिकार्ड हुए इस एल्बम को लेटेस्ट डिजिटल म्यूजिक इफेक्ट्स से सजाया गया है। इस एल्बम को आध्यात्मिकता के साथ-साथ युवाओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। बीबी स्टूडियो की ओर से इसे सावन पर वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।

अभिलिप्सा पांडा ने बताया कि वह केवल शौकिया या प्रोफेशनली ही शिव भजन नहीं गाती हैं बल्कि वास्तव में वह शिव भक्त हैं इसलिए उन्हें आजकल के फिल्मी गाने आकर्षित नहीं करते हैं। उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी शिव भजन गाए हैं। उसमें बंगाली भाषा में गाया उनका शिव भजन खासा लोकप्रिय हो रहा है। अभिलिप्सा ने बताया कि “बम-बम बोल रहा जग सारा” म्यूजिक एल्बम में दो अन्य शिव भजन हैं। उन भजनों के बोल हैं “मेरा भोला है“ और “आदि देव महादेव”।

म्यूजिक डायरेक्टर बंदा बैरागी श्यामजी ने बताया कि “मेरा भोला है“ जैसे भजनों में शिव की नगरी आदि काशी का पुट देते हुए खासतौर से डमरू, हारमोनियम, इक तारे का उपयोग किया गया है। निश्चित रूप से यह एल्बम लोगों को काशी की दिव्यता और भगवान शिव की आध्यात्मिकता से जोड़ेगा।