बार- बार निमोनिया होने पर हार्ट की जांच जरूरी

बांदा। मैक्स अस्पताल कैथ लैब के डायरेक्टर डाक्टर विवेका कुमार ने कहा कि यदि बार- बार निमोनिया हो रहा है तो हार्ट की जांच जरूर कराएं।

बार- बार निमोनिया होने पर हार्ट की जांच जरूरी

निमोनिया

अगर बच्चे की सांस फूल रही हो और स्तनपान करते समय पसीना आ रहा हो साथ ही बार- बार निमोनिया की शिकायत हो रही हो तो इसे नजरअंदाज न करें। ये जन्म जात हार्ट रोग के लक्षण हो सकते हैं। यह जानकारी एक कार्यक्रम में मैक्स अस्पताल कैथ लैब के डायरेक्टर डा.विवेका कुमार ने दी।

डा. विवेका कुमार ने कहा कि कई बार जरा सी लापरवाही घातक हो सकती है। इसके लिए नियमित रूप से जांच जरुरी है। इसी तरह से युवाओं में  मधुमेह और उच्च रक्त चाप की समस्या बढ़ रही है। इससे पीड़ित मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो हार्ट रोग का कारण है। उन्होंने कहा कि जब से कोरोना काल आया है तब से  हार्ट रोग के मामले बढ़ रहे हैं। इसकी मुख्य वजह जागरूकता का अभाव है। क्योंकि ज्यादतर लोग सीने में दर्द के साथ बाएं हाथ मे दर्द और बेचेनी को नजरअंदाज कर जाते हैं बार बार निमोनिया  की शिकायत को अनदेखा न करें।

इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है इसलिए हार्ट रोगों से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि आप ह्रदय रोग से पीड़ित हैं तो समय समय पर जांच जरूर कराएं। खान- पान का भी विशेष ध्यान रखें।