सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य

नोएडा। बाइक या फिर चार पहिया वाहनों से सरकारी दफ्तरों को आने वालों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य किया गया है। शासन से जारी आदेश पर विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक करके कर्मियों को इसकी जानकारी दी है।

सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य

सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य 

नोएडा। बाइक या फिर चार पहिया वाहनों से सरकारी दफ्तरों को आने वालों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य किया गया है। शासन से जारी आदेश पर विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक करके कर्मियों को इसकी जानकारी दी है।बताया कि यदि वह दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाते हैं तो दफ्तर हेलमेट लगाकर और सीट बेल्ट पहनकर ही आएं।

एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, जो दोपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वह हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें। उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री के लिए भी हेलमेट पहनना आवश्यक होगा। जो अधिकारी/कर्मचारी चार पहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। सह यात्रियों के लिए भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।

कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी इसको चेक करेंगे।नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई के साथ ही कार्यालय से बाहर भेजने की भी कार्रवाई हो सकती है।