संकीर्तन भवन में ठा. वंशीवट बिहारी गिरधारीलाल जू महाराज का अष्ट दिवसीय वार्षिक महोत्सव दिनांक 24 अगस्त से

वृन्दावन।वंशीवट क्षेत्र स्थित संकीर्तन भवन में श्रीसंकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट के द्वारा ठाकुर वंशीवट बिहारी गिरधारीलाल जू महाराज का अष्ट दिवसीय वार्षिक महोत्सव दिनांक 24 से 31 अगस्त 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।

संकीर्तन भवन में ठा. वंशीवट बिहारी गिरधारीलाल जू महाराज का अष्ट दिवसीय वार्षिक महोत्सव दिनांक 24 अगस्त से

संकीर्तन भवन में ठा. वंशीवट बिहारी गिरधारीलाल जू महाराज का अष्ट दिवसीय वार्षिक महोत्सव दिनांक 24 अगस्त से

वृन्दावन।वंशीवट क्षेत्र स्थित संकीर्तन भवन में श्रीसंकीर्तन भवन धार्मिक न्यास ट्रस्ट के द्वारा ठाकुर वंशीवट बिहारी गिरधारीलाल जू महाराज का अष्ट दिवसीय वार्षिक महोत्सव दिनांक 24 से 31 अगस्त 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।


जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक गोलोकवासी संत प्रवर प्रभुदत्त ब्रह्मचारी महाराज के परम् कृपापात्र व प्रख्यात भागवताचार्य गोपाल भैया अपनी सुमधुर वाणी में समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीभागवत चरितामृत की कथा का रसपान कराएंगे।


संकीर्तन भवन धार्मिक न्यास के ट्रस्टी आचार्य विनय त्रिपाठी एवं प्रबंधक आचार्य मंगेश दुबे ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थिति होने का अनुरोध किया है।