Long queues at the booths लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीरें
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल यानी आज मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें गाजियाबाद सीट भी शामिल हैं।
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल यानी आज मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमें गाजियाबाद सीट भी शामिल हैं। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा से अतुल गर्ग मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस ने डॉली शर्मा और बीएसपी ने नंदकिशोर पुंडीर को प्रत्याशी बनाया है।
गाजियाबाद में वोटिंग के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बूथों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग सुबह सात बजे से ही लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से निकले। गाजियाबाद के लोनी के प्राथमिक विद्यालय मेन बाजार में वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी है। वोट डालने के लिए लोग लाइन में खड़े हैं।
इंदिरापुरम स्थित ऑरेंज काउंटी सोसाइटी में मतदान करने के लिए मतदाता लाइन में लगे हैं। इंदिरापुरम स्थित ऑरेंज काउंटी सोसाइटी में मतदाताओं ने मतदान के बाद सेल्फी भी ली। अर्थला की संजय कॉलोनी में रहने वाले मतदाताओं ने कैलाशवती स्कूल में मतदान किया। लोनी के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता नजरा (100) वोट डालने के लिए पहुंची। वहीं, गाजियाबाद के अर्थला के कैलाशवती स्कूल में मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। अर्थला में रहने वाले 103 साल के बदन सिंह मलिक ने कैलाशवती स्कूल पर मतदान किया।
गाजियाबाद के लोनी के बलराम नगर कॉलोनी में रहने वाली गुरुदेवी 85 ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया। वहीं, डासना मतदान केंद्र पर रुखसार चौधरी का सबसे पहले वोट पड़ा। अनुष्का आनंद ने अपना पहला वोट उत्तर प्रदेश के विकास के लिए दिया है।
कवि नगर निवासी अगम मित्तल कनाडा से वोट देने गाजियाबाद पहुंचे हैं, वह कनाडा में पढ़ते हैं। गाजियाबाद में पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बालेश्वर त्यागी ने परिवार के साथ होली चाइल्ड स्कूल में वोट डाला। गाजियाबाद के लोनी के सरस्वती इंटर कॉलेज में मतदान करने के लिए मतदाता सुबह से ही लाइन में लग गए। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।