अनूपशहर में मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

अनूपशहर: डीपीबीएस महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन भौतिकी विभाग के द्वारा किया गया।

अनूपशहर में मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

अनूपशहर में मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस:अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा के उपयोग एवं खपत पर हुई चर्चा

अनूपशहर: डीपीबीएस महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन भौतिकी विभाग के द्वारा किया गया। एकदिवसीय सेमिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह ने की। इस कार्यक्रम में डीपीबीएस महाविद्यालय, एलडीएवी इंटर कॉलेज एवं जेपी विद्या मंदिर की एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।

विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण के उपायों पर अपने विचार उपस्थित किए ।भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक कैप्टन यजवेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रीन हाइड्रोजन, पानी को इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया के ज़रिए नवीकरणीय बिजली से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन में तोड़कर बनाई जाती है. इस प्रक्रिया में बहुत कम या कोई कार्बन उत्सर्जन नहीं होता. ग्रीन हाइड्रोजन, पृथ्वी पर सबसे ज़्यादा पाए जाने वाले तत्वों में से एक है

और यह स्वच्छ वैकल्पिक ईंधन का विकल्प है. ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन का महत्वपूर्ण स्थान है अन्य ऊर्जा उपाय जहां हमारे पर्यावरण को दूषित करते हैं वही ग्रीन हाइड्रोजन हमारे पर्यावरण को बिल्कुल भी प्रदूषित नहीं करती है।


 इन लोगों की रही उपस्थिति 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा के उपयोग एवं खपत पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को छोटे-छोटे उपायों द्वारा ऊर्जा के संरक्षण हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में जेपी विद्या मंदिर से ममता चौधरी, एलडीएवी इंटर कॉलेज से धर्मेंद्र राजोरा, साहिल चौधरी इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे