Noida Elevated Road: सुबह-शाम लगने वाले जाम से मिलेगी निजात
Noida नोएडा एलिवेटेड रोड से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। करीब 40 दिन से नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य चलने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
Noida Elevated Road: सुबह-शाम लगने वाले जाम से मिलेगी निजात,
Noida नोएडा एलिवेटेड रोड से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। करीब
40 दिन से नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरम्मत कार्य चलने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना
करना पड़ रहा था। आज से एलिवेटेड रोड को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। सुबह 6 बजे से
रात 11 तक रोड खुला रहेगा। सेक्टर-31, 25 से 18 तक रिसर्फेसिंग का काम पूरा होने के कारण
मार्ग खोल दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी को 90 दिन का समय दिया हुआ है।
ट्रैफिक पुलिस की तैयारी
डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि सेक्टर-61, 62, 63, 67 और 24 से सेक्टर 18 होकर डीएनडी होकर
और परी चौक की ओर जाने वाले वाहन पहले की तरह एलिवेटेड मार्ग का इस्तेमाल करके गंतव्य को
जा सकेंगे। रात 11 से सुबह 6 बजे तक एलिवेटेड मार्ग पर दोनों और जरूरत के अनुसार डायवर्सन
किया जाएगा। असुविधा पैदा होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर 9971 009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
इमरजेंसी वाहनों को जाम से फसने नहीं दिया जाए।
40 दिन में पहली परत बिछाई
आपको बता दें कि अथॉरिटी ने 7 अप्रैल से रिसर्फेसिंग का काम शुरू किया था ट्रैफिक पुलिस ने
अथॉरिटी को 90 दिन का समय दिया था। अथॉरिटी ने मात्र 40 दिन में एलिवेटेड रोड की पुरानी
सड़क उखड़ कर नई परत बना दी है। नोएडा अथॉरिटी ने मरम्मत में पुरानी सड़क उखड़कर एक नई
परत बिछाने का काम पूरा कर लिया है। अब इसी परत के ऊपर दूसरी परत बिछाई जानी है इसका
काम भी सेक्टर-18 से सेक्टर 7 जाने वाली रोड पर करीब 75% पूरा हो गया है। वहीं, सेक्टर 61
सेक्टर 18 की तरफ जाने वाले रोड पर दूसरी परत का काम 15% पूरा हो गया है