ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे पंचकुला-नगर निगम-वाहन
पंचकूला नगर निगम द्वारा महीने पहले खरीदी गए 15 ट्रैक्टर ट्रालियां बिना टेंपरेरी नंबर के उड़ा रहे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां। इन ट्रालियों को शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से खरीदा गया था,
Panchkula Municipal Corporation
पंचकूला नगर निगम द्वारा महीने पहले खरीदी गए 15 ट्रैक्टर ट्रालियां बिना टेंपरेरी नंबर के उड़ा रहे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां। इन ट्रालियों को शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से खरीदा गया था, लेकिन बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही इन ट्रालियों ने लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल रखा है।
आखिर लोगों द्वारा बीते दिन सोशल मीडिया जिसमें पंचकूला नगर निगम की नई ट्रैक्टर ट्रालियों से कूड़ा उठाने की स्थिति दिखाई गई। जिसमे इन ट्रालियों पर न तो टेंपरेरी नंबर हैं और न ही परमानेंट नंबर। ऐसे में अगर यह गाड़ियां किसी दुर्घटना का कारण बनती हैं, तो उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाएगा और उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
क्या कहता है सरकारी नियम
1.सरकारी नियमों के अनुसार, सड़क पर कोई भी वाहन तभी उतर सकता है जब उसके आगे और पीछे टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी हो, जो एक महीने के लिए वैलिड होती है, और इसके बाद परमानेंट नंबर लगाना होता है। लेकिन पंचकूला नगर निगम ने बिना नंबर प्लेट के ट्रालियों को सड़कों पर उतार दिया है। लेकिन पिछले महीने भर से ये 15 ट्रैक्टर ट्रालियां पंचकूला की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के बेखोफ दौड़ रही हैं, लेकिन न तो ट्रैफिक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई की है और न ही किसी ने इनका चालान किया है। लगभग 15 से 18 महीने पहले भी पंचकूला नगर निगम की कॉन्ट्रैक्ट वाली कूड़े की गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही थी उनकी मीडिया द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद तब ट्रैफिक पुलिस की नींद खुली और उन्होंने इन गाड़ियों का चालान किया था।
2.ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता ऐसी है चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम आम नागरिकों की फोटो खींचकर चालान उनके घर भेज देते हैं, लेकिन नगर निगम और सरकारी अधिकारियों की बिना नंबर प्लेट या रांग साईड से चलने वाली गाड़ियों पर ध्यान नहीं देते,और ट्रैफिक पुलिस का दावा ये भी है कि हर चौक चौराहों पर कैमरे भी लगे हुए है वह भी चालान काटते है, लेकिन शायद कैमरो को भी यह सरकारी गाड़ियां नजर नहीं आती। यह निष्क्रियता शहरवासियों में रोष का कारण बन रही है।
3.नगर निगम अधिकारियों का कहना क्या है ये उनसे बात करके पता चला कि, मामला हमारे संज्ञान में आप के बताने से आया है उन्होंने कहा नंबर आ चुके हैं, लेकिन नंबर प्लेट नहीं आई हैं। उन्होंने कहा सोमवार को नंबर प्लेट लगा दी जाएगी।
4. नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा मुझे इस मामले में जानकारी नहीं है। बेहतर जानकारी मैकेनिकल एक्स,ई,इन प्रमोद दे सकते है।
5.डीएमसी, नगर निगम अपूर्व चौधरी पंचकूला ने कहा मेरी तबीयत खराब है और मैं तीन दिन से छुट्टी पर हूं। सोमवार को ऑफिस आऊंगा, तभी बता पाऊंगा।
6.प्रमोद, मैकेनिकल एक्सईएन,नगर निगम पंचकूला ने कहा बिना नंबर प्लेट के कोई भी व्हीकल सड़क पर नहीं उतर सकता है यह पूरी तरीके से इल्लीगल है। अगर कोई हादसा हो जाएगा तो इसकी जिम्मेदारी क्या नगर निगम के अधिकारी लेंगे ....?
7.ओ.पी. सिहाग, पूर्व अध्यक्ष पंचकूला शहरी जननायक जनता पार्टी ने कहा पंचकूला की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के ट्रालियों के दौड़ने से जनता की सुरक्षा खतरे में है और यह प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस पर कार्रवाई करता है।
Read this also :-Loni-Ghaziabad--ट्रॉनिका-सिटी-की-तीन-फैक्ट्रियों-में-लगी-भीषण-आग
https://www.youtube.com/@AajKaMudda