त्योहारों को लेकर अनूपशहर में शांति समिति की बैठक
अनूपशहर:अनूपशहर कोतवाली में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा आने वाले त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखना था।

त्योहारों को लेकर अनूपशहर में शांति समिति की बैठक:व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान न करने का कोतवाल ने दिया आश्वासन
अनूपशहर:अनूपशहर कोतवाली में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा आने वाले त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखना था। इस दौरान कोतवाली प्रभारी विशंभर दयाल ने एक बड़ा आश्वासन देते हुए कहा कि व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान नहीं किया जाएगा।बैठक में व्यापारी सुरक्षा फोरम के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें वरिष्ठ जिला मंत्री और सभासद पराग गर्ग, नगर अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, संरक्षक अवधेश खलीफा, राजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष व्याशीराम और चंचल शर्मा शामिल थे।
इसके अलावा भारत वर्मा, शील अग्रवाल, संजय गुप्ता, अमन गर्ग, प्रशांत दुबे, दिलीप भारद्वाज, रागिव हुसैन, देवेंद्र प्रजापति और अमन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।बैठक में त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और व्यापारियों की समस्याओं पर भी ध्यान दिया गया।
कोतवाली प्रभारी का यह आश्वासन व्यापारियों के लिए राहत की बात है, जो अक्सर अतिक्रमण के नाम पर होने वाली कार्रवाई से परेशान रहते थे।