बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 14 नामांकन दाखिल हुए: 8 पदों के लिए 23 दिसंबर को होगा गुप्त मतदान

अनूपशहर: अनूपशहर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किए गए हैं। विभिन्न पदों के लिए 14 वकीलों ने चुनाव अधिकारियों के सामने नामांकन पत्र जमा कराए हैं।

बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 14 नामांकन दाखिल हुए: 8 पदों के लिए 23 दिसंबर को होगा गुप्त मतदान

बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 14 नामांकन दाखिल हुए: 8 पदों के लिए 23 दिसंबर को होगा गुप्त मतदान, 178 वकील डालेंगे वोट

अनूपशहर: अनूपशहर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किए गए हैं। विभिन्न पदों के लिए 14 वकीलों ने चुनाव अधिकारियों के सामने नामांकन पत्र जमा कराए हैं। 23 दिसंबर को पदाधिकारियों का चुनाव गुप्त मतदान के जरिए किया जाएगा। बार एसोसिएशन के 8 पदों के लिए नामांकन आज दोपहर 10:30 से 3 बजे तक भरे गये।

जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कमलचंद बंसल, धनंजय शर्मा,हरीश चंद व जयप्रकाश शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सचिव पद के लिए दीपेंद्र राघव व शंशाक गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए जगमोहन सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आशा शर्मा व प्रेमवीर सिंह, वरिष्ठ सह सचिव के लिए ऋषिपाल सिंह, कनिष्क सह सचिव के लिए धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए राजेश कुमार, ऑडिटर के लिए पीयूष गोयल व धरेंद्र पाल सिंह ने नामांकन पत्र भरा।


 निम्न सदस्य हैं एल्डर कमेटी में 

चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चुनाव कराने के लिए 5 सदस्य कमेटी गठित की गई है। जिसमें एडवोकेट अशोक दत्त शर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र दत्ता सोनिक, रविंद्र सिंह बतौर सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस वर्ष भी चुनाव वॉलेट पेपर के द्वारा कराए जाएंगे। इसके लिए कार्यवाही पूरी कर ली गई है।उन्होंने बताया कि इस बार 178 मतदाता अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर आठ पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे।


 23 दिसंबर को होगा मतदान 

नामांकन पत्र गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से 3 बजे तक लिए गये। 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक की जाएगी। इसी क्रम में 17 दिसंबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 23 दिसंबर को मतदान अनूपशहर बार एसोसिएशन कार्यालय में सुबह 10 से 3 बजे तक किया जाएगा जिसके तुरंत पश्चात परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।