लेंटर गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत

बुलंदशहर : (अमन त्यागी)स्याना तहसील क्षेत्र के कस्बा बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाला में मकान का लेंटर गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई।

लेंटर गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत

लेंटर गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बुलंदशहर : (अमन त्यागी)स्याना तहसील क्षेत्र के कस्बा बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाला में मकान का लेंटर गिरने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रईस चौधरी का परिवार शनिवार रात में घर के बरामदे में एक जगह सो रहा था। करीब ढाई बजे लेंटर के नीचे का एक हिस्सा परिवार के ऊपर गिर गया।

लेंटर के अचानक गिरने से चीख पुकार मच गई। रईस के 7 वर्षीय पुत्र अर्श के सिर पर लेंटर का बड़ा टुकड़ा गिरा तो वह बेहोश हो गया। काफी प्रयास पर भी वह बोल न सका तो परिजन उसे चिकित्सक के यहां लेकर दौड़े। बताया कि क्षेत्रीय डॉक्टर को दिखाने के बाद रविवार की अल सुबह 4 बजे बुलंदशहर चिकित्सक के पास पहुंचे तो वहां बालक को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा चार वर्षीय अल्फिशा के सिर में चोट लगी है और रईस की पत्नी सोनी और पुत्र रय्यान भी घायल हो गया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


अचानक लेंटर का मालबा गिरने के बाद मची अफरातफरी

अचानक लेटर का मालबा गिरने के बाद अफरा तफरी मच गई। चिक पुकार सुनकर पड़ोसियों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मासूम बालक की हुई मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अन्य घायलों का उपचार कस्बे के ही निजी अस्पताल में चल रहा है।

Read this also:-बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में रविवार्य कार्यक्रम की धूम दुआओं के क्रम में दवा की भी व्यवस्था