खनन अधिकारी के नाक नीचे हो रहा अवैध मिट्टी खनन का खेल
हापुड़— प्रदेश की योगी सरकार मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई को लेकर जितनी गम्भीर है।जिले का खनन विभाग उतना ही बेपरवाह नजर आ रहा है।
खनन अधिकारी के नाक नीचे हो रहा अवैध मिट्टी खनन का खेल
हापुड़— प्रदेश की योगी सरकार मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई को लेकर जितनी गम्भीर है।जिले का खनन विभाग उतना ही बेपरवाह नजर आ रहा है। खनन अधिकारी के कार्यालय से चंद कदमों दूरी पर मिट्टी खनन माफियाओं ने लाखों घन मिट्टी का अवैध तरीके से खनन कर भराव कर सरकार की नीति व नियम को आईना दिखा दिया।
आपको बता दे कि जिले में अवैध मिट्टी खनन एवं भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आयें दिन सुर्खियों में रहने वाले खनन विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। आनंद विहार योजना की सड़क नम्बर सात एल—ब्लाक के सामने ग्राम सबली में करीब 50 बीधा जमीन का खनन माफियों ने सरकार की नीति व नियमों को तांक पर रखकर मिट्टी से भराव कर दिया। खनन अधिकारी का कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर बैठे खनन अधिकारी जिसकी भनक तक कैसे नही लग पाई या कोई और खेल खनन माफिया खनन विभाग के बीच खेला जा रहा है।जो क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है।आखिर कैसे लाखों धन मिट्टी हजारों डंपरों से खनन माफियों द्वारा कर सरकार की नीति—नियमों को तो आईना दिखाते हुए विभाग को लाखों रुपए के राजस्व का भी चुना लगा दिया।
सूत्रों की माने तो जिले में वर्षो से तैनात खनन अधिकारी खनन माफियों की रसूख व दबंगई के आगे नतमस्तक नजर आ रही है। उक्त मामले में जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा से शाम को कई बार बात करने का प्रयास किया मगर उन्होंने फोन नही उठाया। वही उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा ने कहां उन्हें उक्त प्रकरण के बारे में जानकारी नही है।