अवैध हथियारों के साथ युवक ने बनाई रील इंस्टाग्राम पर डाली वीडियो वायरल

बुलंदशहर शिकारपुर में युवक को अवैध हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक चढ़ गया। रील वायरल होते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई।

अवैध हथियारों के साथ युवक ने बनाई रील इंस्टाग्राम पर डाली वीडियो वायरल

अवैध हथियारों के साथ युवक ने बनाई रील इंस्टाग्राम पर डाली वीडियो वायरल 

बुलंदशहर शिकारपुर में युवक को अवैध हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक चढ़ गया। रील वायरल होते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। युवक ने क्षेत्र में दहशत फैलाने और फेमस होने के लिए रील बनाता था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र से अवैध हथियारों के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने वाले युवक को ढूंढने में लगी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने वाले युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। युवक ने यह वीडियों इंस्टाग्राम पर विख्यात होने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए बनाई थी। कोतवाली क्षेत्र में इंस्टाग्राम, यू ट्यूब, फेसबुक आदि पर पूर्व समय में अलग-अलग तरह की अलग-अलग वीडियो अवैध असलाह के साथ वायरल होती रही हैं। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से तब-तब वीडियो वायरल हुई है

तब-तब वायरल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला कारागार की रास्ता दिखाती रही है। कोतवाली प्रभारी प्रखर पाण्डेय ने बताया कि यूट्यूब पर अवैध असलाहों के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है पूछताछ की जा रही है जो भी  साक्ष्य निकल कर सामने आएंगे उनके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उधर पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक शिकारपुर नगर का बताया जा रहा है

जिसने वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हैं।