पालिका और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया
नगर में पालिका ईओ ने कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर अपनी टीम व पुलिस प्रशासन बल को साथ लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
पालिका और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया
नगर में पालिका ईओ ने कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर अपनी टीम व पुलिस प्रशासन बल को साथ लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को दोबारा से अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार वेदप्रकाश सोनी,पालिका ईओ मुक्ता सिंह ने और कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने स्याना रोड, मेरठ रोड, स्टेशन रोड ओर मेला रोड में हो रहे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। मुक्ता सिंह ने बताया कि सड़कों को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई की गई है। और कुछ जगहों पर चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ दिनों की मोहलत दी जा रही है नही तो जुर्माना वसूला जाएगा। नगर पालिका के ईओ ने नगर के अंबेडकर गेट, शहीद पार्क, मेरठ रोड से स्टेशन रोड पर पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अभियान चलने की जानकारी मिलते ही अंबेडकर गेट से स्टेशन तक फुटपाथ पर लगे ठेले व फड़ वाले देखते ही देखते गायब हो गए। सड़कों पर अस्थायी रूप से किया अतिक्रमण लोगों ने हटा लिया। शहर के बाहर क्षेत्र में दुकानदारों ने दुकानों के आगे व फुटपाथ पर ठेले खोमचे वालों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसा ही हाल शहर के बाजारों में है। जहां दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण करने के चलते फुटपाथ गायब हो गए हैं और सड़के संकरी हो गई हैं।
संकरी सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।