UP के इस जिले में आज 10 लाख लोग झेलेंगे बिजली संकट

लखनऊ। राजधानी के दस लाख उपभोक्ता रविवार को बिजली संकट का सामना करेंगे। बिजली विभाग 17 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक 220 केवी कानपुर रोड-उन्नाव एवं 220 केवी कानपुर रोड-सरोजनीनगर भूमिगत केबिलों का शटडाउन रहेगा

UP के इस जिले में आज 10 लाख लोग झेलेंगे बिजली संकट

लखनऊराजधानी के दस लाख उपभोक्ता रविवार को बिजली संकट का सामना करेंगे। बिजली विभाग 17 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक 220 केवी कानपुर रोड-उन्नाव एवं 220 केवी कानपुर रोड-सरोजनीनगर भूमिगत केबिलों का शटडाउन रहेगा।

इसके कारण 220 केवी बिजली घर जीआइएस उपकेंद्र कानपुर रोड लखनऊ पूरी तरह से बंद रहेगा। विद्युत पारेषण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता आलोक आनंद ने बताया कि इस दौरान 11 बिजली घरों की आपूर्ति बंद रहेगी। अभियंता के मुताबिक जिन बिजली घरों की बिजली बाधित रहेगी उनमें कानपुर रोड, नादरगंज ओल्ड, नादरगंज न्यू, उतरेठिया न्यू, शक्ति चौराहा, बनी, आशियाना, संपूर्णानंद जेल, मानसरोवर, अंबेडकर विश्वविद्यालय, इंद्रलोक और एयरपोर्ट का बिजली घर है।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि इन सभी बिजलीघरों में वैकल्पिक स्रोत से बिजली देने का प्रयास किया जाएगा। इनमें नादरगंज न्यू व ओल्ड, उतरेठिया न्यू, संपूर्णानंद जेल एवं इंद्रलोक को 220 केवी उपकेंद्र सरोजनीनगर से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। वहीं बिजली घर बनी एवं एयरपोर्ट को 220 बिजनौर से विद्युत आपूर्ति की जाएगी और अंबेडकर नगर विश्वविद्यालय, मानसरोवर, शक्ति चौरहा, आशियाना बिजली घर को 132 केवी एसजीपीआइ से बिजली आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि नादरगंज

ओल्ड, नादरगंज न्यू, उतरेठिया न्यू की बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित हो सकती है। इंद्रलोक बिजली घर से पोषित क्षेत्र जी ब्लाक इंद्रलोक, एफ ब्लाक इंद्रलोक, भारत माता मंदिर के आसपास बिजली संकट 17 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। विजय नगर फीडर पर 630केवीए ट्रांसफार्मर दोपहर एक बजे से दोपहर तीन बजे तक मरम्मत कार्य के कारण बंद रहेगा। वहीं हिंद नगर फीडर से पोषित क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ओल्ड चुंगी, लिट्रेसी हाउस, विष्णु लोक में बिजली संकट रहेगा।

विधानसभा बिजली घर से पोषित 11 केवी लाटूश रोड के अंतर्गत आने वाले शिवाजी मार्ग, मकबूलगंज, आशियाना अपार्टमेंट में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। राजभवन बिजली घर से पोषित अशोक मार्ग की बिजली सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बाधित रहेगी। विकास नगर बिजली घर से पोषित क्षेत्र गांधीनगर, श्याम नगर, श्याम नगर खुर्रम नगर, अशोक विहार, मतीन पुरवा, पंतनगर, विकास नगर सेक्टर 6, 9, चार की बिजली सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक प्रभावित रहेगी।

वहीं 18 मार्च को वृंदावन सेक्टर तीन बिजली घर से पोषित रक्षा खंड, न्यू एल्डिको और ओल्ड एल्डिको, हाईवे प्लाजा, अभिलाषा, एल्डिको, रक्षा खंड सहित आसपास क्षेत्रों में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा।