UP कर्ज चुकाने के लिये पड़ोस के बच्चे का किया अपहरण फिरौती न मिलने पर की हत्या
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में फिरौती के लिये पड़ोसी द्वारा11 साल के एक लड़के की कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आयाहै।
UP कर्ज चुकाने के लिये पड़ोस के बच्चे का किया अपहरण फिरौती न मिलने पर की हत्या
सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में फिरौती के लिये पड़ोसी द्वारा11 साल के एक लड़के की कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आयाहै।पुलिस का कहना है कि पड़ोसी ने अपना कर्ज चुकाने के लिये लड़के का अपहरण कर पांच लाख रुपयेकी फिरौती मांगी थी और राशि नहीं मिलने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।शहर कोतवाल नारदमुनि सिंह ने बुधवार को बताया कि यह घटना गांधी नगर इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद शकील नामक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसका 11 वर्षीय बेटाओसामा सोमवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये गया था लेकिन वापस नहींलौटा। बाद में किसी ने फोन कर उसे छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक सुबह ओसामा का शव उसके घर के सामने रहने वालेआसिफ के घर में मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करलिया।
सिंह ने बताया कि आसिफ पर पांच लाख रुपये का कर्ज था जिसे चुकाने के लिये उसने ओसामा काअपहरण कर फिरौती मांगी थी और राशि नहीं मिलने पर उसने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी।उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।