किसानों की बड़ी परेशानी 6 महीने से बंद है रेस्टोरेशन पोर्टल
अनूपशहर: अनूपशहर में किसानों के सामने एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। पिछले 6 महीनों से धारा 34 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के तहत नामांतरण वादों की पुनर्स्थापना का पोर्टल बंद पड़ा है।

किसानों की बड़ी परेशानी 6 महीने से बंद है रेस्टोरेशन पोर्टल:नामांतरण नहीं होने से खाद-बीज की समस्या किसान क्रेडिट कार्ड भी नहीं बन पा रहे
अनूपशहर: अनूपशहर में किसानों के सामने एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। पिछले 6 महीनों से धारा 34 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के तहत नामांतरण वादों की पुनर्स्थापना का पोर्टल बंद पड़ा है। इस कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब पीठासीन अधिकारी द्वारा अदम पैरवी या अन्य कारणों से नामांतरण के वाद निरस्त कर दिए जाते हैं। इससे बैनामा द्वारा खरीदी गई भूमि का नामांतरण क्रेता के पक्ष में नहीं हो पा रहा है।
परिणामस्वरूप, किसानों को खाद और बीज प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है, साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड भी नहीं बन पा रहे हैं।इस मुद्दे को लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं ने विधायक संजय शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा से मुलाकात की। विधायक ने राजस्व सचिव से मिलकर समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है। वहीं सीडीओ ने कहा कि अधिवक्ताओं का ज्ञापन उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख अधिवक्ताओं में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल चंद बंसल, सचिव दीपेंद्र राघव, प्रवक्ता जावेद अख्तर सहित के के श्रीवास्तव, विपुल गर्ग, प्रमोद राजोरा, विजय चंद्र तोमर,शेख रेहान,ललित राघव, संजीव नागेश, धनंजय शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, श्री चंद्र शर्मा, ललित सैनी, विनोद सैनी,
ललित राघव, हरीश यादव, आकिब गाजी, दीपू गोयल, सुरेंद्र भारती,डॉ प्रभांशु बंसल और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल रहे।