महिला का शव कब्र से निकाला

बुलंदशहर। गुलावठी के ग्राम भमरा में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में एसडीएम सदर नवीन कुमार व सीओ पूर्णिमा सिंह की मौजूदगी में मृतका का शव कब्र से निकाला गया।

महिला का शव कब्र से निकाला

महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में   शव कब्र से निकाला

बुलंदशहर। गुलावठी के ग्राम भमरा में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में एसडीएम सदर नवीन कुमार व सीओ पूर्णिमा सिंह की मौजूदगी में मृतका का शव कब्र से निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मृतक की मां लता देवी व बहन मौजूद रहीं।

गाजियाबाद के विजयनगर बाईपास निवासी लता देवी ने अपनी पुत्री ज्योति की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर देकर उच्चाधिकारियों से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। लता देवी का कहना था कि उसकी पुत्री ज्योति करीब दो वर्ष से अपने पति से अलग हो गई और दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ रहने लगी थी। 24 सितंबर को उसे फोन आया कि ज्योति की करंट लगने से मौत हो गई है। उसे भमरा आने के लिए कहा गया। जब वह भमरा पहुंची तो उसकी बेटी मृत पड़ी थी। उसने अपनी पुत्री की मौत का कारण पूछा तो उसकी मौत करंट से होना बताया गया। आरोपियों ने उसकी पुत्री के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया। लता देवी ने बताया कि आरोपियों ने उसे गुलावठी थाने में जाने नहीं दिया।

आरोपियों ने उसकी घेराबंदी कर ली थी। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।