कारपेंटर की मौत
स्याना के मोहल्ला पट्टी हरनाम सिंह निवासी कारपेंटर का शव हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया।
स्याना के मोहल्ला पट्टी हरनाम सिंह निवासी कारपेंटर का शव हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पट्टी हरनाम सिंह निवासी भोपाल 41 वर्ष पुत्र वीर सिंह कारपेंटर का कार्य करता था। फर्नीचर का काम करने के लिए हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गया था।
कारपेंटर का गढ़मुक्तेश्वर में मिला था शव
कारपेंटर भोपाल का गढ़मुक्तेश्वर में पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद सब घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक कारपेंटर के भाई अरविंद ने बताया कि वह बीते दिन शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर में फर्नीचर का काम करने के लिए गया हुआ था। अरविंद ने बताया कि उसका भाई नगर व आसपास क्षेत्र में काम करने के लिए जाता रहता था।
मृतक के भाई ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा सूचना मिली थी।