अचानक लगी खेत में आग से किसान का हुआ भारी नुखसान

नगीना : गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए का गन्ना जल कर हुआ खाक सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया।

अचानक लगी खेत में आग से किसान का हुआ भारी नुखसान

नगीना : गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए का गन्ना जल कर हुआ खाक सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया।

पीड़ित किसानों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को व थाने में तहरीर देकर प्रशासन को कराया अवगत 


नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर निवासी भानु प्रताप व उनके पड़ोसी नरेंद्र कुमार का गांव के पश्चिम मे लगभग 20 बीघा का गन्ने का खेत है जिसमें गन्ना खड़ा हुआ है।

शनिवार की शाम को अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में आग लग गई। ग्रामीणों ने जब गन्ने के खेत में धुआं उठता दिखाई दिया तो दर्जनों ग्रामीण आग बुझाने के लिए जंगल की ओर दौड़ पड़े और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर बमुश्किल काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक

 किसान का लगभग 20 बीघा गन्ना जल गया। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना प्रशासन को दे दी।