अन्य राज्यों से अवैध गांजा की तस्करी कर दिल्ली एनसीआर में विक्री करने वाले शातिर तस्कर को पुलिस ने अवैध गांजा व कार के साथ किया गिरफ्तार

नोएडा:* थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 13.06.2023 को लोकल इंटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर दौराने चैकिंग

अन्य राज्यों से अवैध गांजा की तस्करी कर दिल्ली एनसीआर में विक्री करने वाले शातिर तस्कर को पुलिस ने अवैध गांजा व कार के साथ किया गिरफ्तार

नोएडा:* थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 13.06.2023 को लोकल इंटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के

आधार पर दौराने चैकिंग 01 अभियुक्त विकास पुत्र कैलाश को 02 किलो 200 ग्राम अवैध गाँजे व बिक्री के 700/- रूपय नकद व 01

अदद गाड़ी महिन्द्रा टीयूवी रजि. नं. डीएल 1सीयू 0850 के साथ कोहली धर्मकांटा सै0 8 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इस

सम्बन्ध में थाना फेज 1 नोएडा पर मु0अ0सं0 301/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अपराध करने का

तरीका- अभियुक्त उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है, अन्य राज्य से अवैध गांजे को लेकर आता है, उपरोक्त गांजे को अभियुक्त


थाना हाजा क्षेत्र में कम्पनी क्षेत्र में युवाओं को बेचता है और मुनाफा कमाता है।