अवैध पटाखा फैक्ट्री जब्त भारी मात्रा में पटाखे व पटाखे बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
शिकारपुर : ड़िबाई अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत डिबाई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कसेंर कला गोधना से अभियुक्त अकबर को भारी मात्रा में अवैध पटाखे व पटाखे बनाने के उपकरण सामग्री सहित गिरफ्तार किया
शिकारपुर : ड़िबाई अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु
चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत डिबाई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कसेंर कला गोधना से अभियुक्त अकबर को भारी मात्रा में अवैध पटाखे व पटाखे
बनाने के उपकरण सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में डिबाई पर मुअसं- 508/2022 धारा 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक
अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों अकबर पुत्र अब्दुल मुकीम निवासी मौ. काजी खेल कस्बा व थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी 36 कट्टे अर्द्धनिर्मित पटाखे, 21 कट्टे कागज की डिब्बी
, दस कट्टे व 25 पैकेट चटर मटर, दो कट्टे येलो डेस्ट्रींग, पांच टेप मशीन,
चार कार्टून पटाखे (400 पैकेट), 242 पैकेट पटाखे भिन्न-भिन्न रैपर के आदि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना डिबाई, उ.नि. नदीम अहमद, उ.नि. राम गोपाल, दीपक पुन्डीर, संदीप चौधरी, ।