अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर के निर्देशन में बुलन्दशहर विकास क्षेत्रान्तर्गत बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल द्वारा जोन दो में ग्राम सराय कुड़िया, रेलवे रोड पर आशीष के व्यवसायकि भवन एवं स्याना रोड से उटरायली जाने वाले मार्ग पर शिवांग सिंघल के लगभग 200 गज में टीन पौड को सील किया
एवं ऊपर कोट के छोटे पुल के पास कल्लन ठेकेदार द्वारा लगभग 08 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध निर्माण को बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियन्ता,अवर अभियन्तागण एवं अन्य सहायक स्टाफ द्वारा एवं डेडीकेटिड फोर्स की उपस्थिति में ध्वस्त सील किया गया।
सील ध्वस्तीकरण अभियान सक्षम प्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में निरन्तर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि सीलिंग ध्वस्तीकरण अभियान अनवरत जारी रहेगा।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि यह बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें। इस संबंध में समस्त जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाईन नम्बर- 8191978666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।