आकर्षक वाहन नंबर लेने का मौका
नोएडा, 22 नवंबर हल्के वाहनों की यूपी 16 डीएम सीरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबर को लोग अब पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुक कर सकते हैं। दो बार की नीलामी के बाद 280 से अधिक नंबर बचे हैं।
![आकर्षक वाहन नंबर लेने का मौका](https://aajkamudda.com/uploads/images/2022/11/image_750x_637cdc6b39dd1.jpg)
नोएडा, 22 नवंबर ( हल्के वाहनों की यूपी 16 डीएम सीरीज के आकर्षक और अति
आकर्षक नंबर को लोग अब पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बुक कर सकते हैं। दो बार की
नीलामी के बाद 280 से अधिक नंबर बचे हैं। लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट
परिवहन डॉट जीओवी डॉट ईन’ पर यूजरआईडी और पासवर्ड बनाकर नंबर बुक कर सकते हैं। नंबर
का निर्धारित आधार मूल्य ही जमा करना होगा। लोग वाहनों के सामान्य पसंदीदा नंबर को भी बुक
कर सकते हैं। इनकी कीमत आकर्षक नंबर से काफी कम है। इसमें दोपहिया वाहन के लिए एक
हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। यह नंबर दिखने में
आकर्षक नंबर जैसे ही होते हैं। इनमें वाहन मालिक की जन्म तिथि या कोई विशेष तारीख का नंबर
प्राप्त किया जा सकता है।