एम्बुलेंस में गुजी किलकारी महिला ने शिशु को दिया जन्म*
हेल्पलाइन नम्बर 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाई फोन पर संदेश मिलते के बाद एंबुलेंस संख्या यूपी 41 जी2926 गर्भवती महिला को लाने पहुंच गई
*रीशू कुमार आज का मुद्दा*
शिकारपुर : में एक बार फिर से मिशाल कायम की गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी ने एंबुलेंस रास्ते मे रुकवा कर सुरक्षित प्रसव कराया वही एंबुलेंस में किलकारी गुजते ही शिशु के माता पिता और स्टॉफ के चेहरे पर मुस्कान खिल गई# health-up-yogigov-baby
सुनील कुमार, ने अपनी गर्भवती पत्नी मधु देवी को अस्पताल भर्ती कराने के लिए स्वास्थ विभाग की हेल्पलाइन नम्बर 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाई फोन पर संदेश मिलते के बाद एंबुलेंस संख्या यूपी 41 जी2926 गर्भवती महिला को लाने पहुंच गई #modi
वहां से गर्भवती महिला को लेकर एंबुलेंस महिला अस्पताल खुर्जा के लिए दौड़ पड़ी लेकिन रास्ते में पीड़ा बढ़ने के कारण ईएमटी रवी कुमार दुबे पायलट नरेश कुमार और आशा के सहयोग से एम्बुलेंस में ही प्रसव कराया और एम्बुलेंस में ही किलकारी गुज उठी वहां aaj ka mudda जच्चा बच्चा के स्वास्थ होने पर दम्पति के परिवार जन के साथ ही एम्बुलेंस स्टॉफ के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी इसके बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल लाया गया ।