किसानों की समस्या के समाधान के लिये जान दे सकता हूँ : चौधरी दिगंबर सिंह

बिजनौर : ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक इतना बढ़ गया है कि खेत मे काम करने वाले किसानो के लिये गुलदार एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। इस ही क्रम में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने शनिवार की दोपहर अपने कैम्प कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया

किसानों की समस्या के समाधान के लिये जान दे सकता हूँ : चौधरी दिगंबर सिंह

आज का मुद्दा/तैय्यब अली

बिजनौर : ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक इतना बढ़ गया है कि खेत मे काम करने वाले किसानो के लिये गुलदार एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है।

इस ही क्रम में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने शनिवार की दोपहर अपने कैम्प कार्यालय  पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान दिगंबर सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने

गुलदार की समस्या को लेकर लखनऊ में घेराव कर मुख्य वन संरक्षक को बिजनौर आने के लिए मजबूर किया था। एक दिन पूर्व मुख्य वनसंरक्षक बिजनौर भी आए उस दिन उन्हें जिला प्रशासन के साथ घटना स्थल पर भी जाना था ताकि वहां पहुंच कर गुलदार

की समस्या को लेकर प्रशासन के साथ वार्ता की जा सके। लेकिन कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से प्रदर्शन करते हुए मुख्य वनरक्षक का घेराव किया गया और उन्हें मौके पर जाने नहीं दिया गया। इस कारण मुख्य वन संरक्षक के द्वारा कोई नकारात्मक हल

नहीं निकल सका और वह मौके पर नहीं जा पाए। वहीं चौधरी दिगंबर सिंह का कहना था कि अगर मुख्य वन संरक्षक मौके पर जाते तो इस दौरान उनसे पिंजरे की कमी, एक्सपर्ट की कमी आदि से अवगत कराया जाता तो शायद जिले का कुछ भला हो सकता

था। अफसोस की बात है कि घेराव करते हुए मुख्य वन संरक्षक से गुलदार की समस्या की जगह वन विभाग द्वारा लकड़ियों की ट्रॉली पकड़े जाने की शिकायत की जा रही थी। चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि शनिवार को भी ग्राम दरियापुर, ग्राम राजोपुर, वह

सहारनपुर में गुलदार ने हमला किया है‌। गुलदार से बचने के लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। साथ ही चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ लखनऊ में भी किसानों की समस्याओं को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक

जोर-शोर से उठा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आठ अगस्त को जनपद से हजारों की संख्या में किसान लखनऊ के लिए कूच करेंगे व नौ तारीख को विधायक सभा 


 के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। क्योंकि सात अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। इसी दौरान विधानसभा में जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। और संगठन द्वारा जनपद में गुलदार की समस्याओं के साथ बिलाई शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान न

करने तथा मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद  नजीबाबाद शुगर मिल की क्षमता वृद्धि ना होने का मुद्दा उठाया जाएगा। संगठन द्वारा इन सभी समस्याओं के समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान हम हर तरह से तैयार रहेंगे

अगर शासन-प्रशासन लाठी चलाना चाहेगा तो हम भी लाठी के साथ मौजूद रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शन चलते अगर प्रशासन हम सभी किसानों की जान लेना चाहेगा तो हम अपनी जान देने से पीछे नहीं हटेंगे।