खण्ड स्तरीय अंडर -19 खेल कूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय आनी ओवर आल विजेता

आनी जिला कुल्लू में कोरोना काल के दो साल बाद स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं। आनी खण्ड मुख्यालय के साथ लगती विश्लाधार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिगेड में 23 जून से अंडर-19 खंड स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

खण्ड स्तरीय अंडर -19 खेल कूद प्रतियोगिता में  आदर्श विद्यालय आनी ओवर आल विजेता

आनी जिला कुल्लू में कोरोना काल के दो साल बाद स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं।

 आनी खण्ड मुख्यालय के साथ लगती विश्लाधार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिगेड में 23 जून से अंडर-19 खंड स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

इस प्रतियोगिता में आनी खंड की जमा दो स्कूलों के करीब 300 प्रतिभागी हिस्सा लिया। इसके हत खिलाड़ी कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन और खोखो में दमखम दिखाया।

तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता को में आदर्श विद्यालय आनी के प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया। आदर्श विद्यालय के के प्रधानाचार्य  अमर चंद चौहान ने कहा कि  प्रतिभागी विद्यार्थियों ने खो खो में पहला, वॉलीबॉल में दूसरा स्थान मार्च पास्ट में पहला स्थान

प्राप्त किया। खंड स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल बहुत जरूरी है। इससे न केवल बच्चों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि उन्हें खेलों के

माध्यम से कई अन्य चीजें भी सीखने को मिलती हैं। आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य सभी स्टाफ  ने विजित प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रतिभागी विद्यार्थियों आनी खण्ड का प्रतिनिधित्व अब जिला स्तर पर करेगा।