गांव बिरौली में स्थानीय विधायक संजय शर्मा द्वारा समग्र शिक्षा अभियान रथ को दिखाई गई हरी झंडी*

विधायक संजय शर्मा जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान एक अति महत्वपूर्ण योजना है।

गांव बिरौली में स्थानीय विधायक संजय शर्मा द्वारा समग्र शिक्षा अभियान रथ को दिखाई गई हरी झंडी*

पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनुपशहर: अनूपशहर क्षेत्र के गांव बिरौली स्थित कम्पोजिट स्कूल में आज दिनांक 11 मई को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर के कम नामांकन वाले विद्यालयों में नामांकन बढ़ाए जाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान रथ को माननीय विधायक संजय शर्मा  द्वारा हरी झंडी दिखाकर बिरौली ग्राम पंचायत से कम बच्चों के नामांकन वाले विद्यालयों गांव पतरामपुर,डबका,ताल बिबियाना को रवाना किया गया।

विधायक संजय शर्मा जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान एक अति महत्वपूर्ण योजना है।

इसके अंतर्गत प्रत्येक बच्चे का विद्यालय में नामांकन करा कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश के निर्देश पर कार्यक्रम में नामांकन टीम का नेतृत्व सुशील कुमार शर्मा अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अनूपशहर, बिरौली के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी अनूपशहर के प्रति निधि भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

नामांकन टीम में अनिल कुमार,राहुल कुमार, सोमबीर सिंह, सुखबीर सिंह, हसन अब्बास, सुधा आर्य, कुमारी हेमा, सुषमा सिंह, पवन कुमार, बुद्ध प्रकाश आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सहित दर्जनभर ग्रामवासी उपस्थित रहे।