ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े गूंजी गोलियां
ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त ग्रेटर नोएडा में आज दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई। थाना ईकोटेक प्रथम और एसओजी की टीम ने कुख्यात सिंगराज गैंग के बदमाश को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त ग्रेटर नोएडा में आज दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से दहशत फैल
गई। थाना ईकोटेक प्रथम और एसओजी की टीम ने कुख्यात सिंगराज गैंग के बदमाश को घेर लिया।
बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि
उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए हैं।
सिंगराज गैंग के कुख्यात बदमाश 25 हजार रूपये के ईनामी अनिल नागर और उसके साथियों को आज
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेर लिया।
पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग
कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में गोली चला दी।
जिसमें से एक गोली अनिल नागर के पैर में
जा लगी। उसके साथ कार में सवार दो बदमाश मौके से फरार हो गए। अनिल नागर ने पिछले दिनों
दहशत फैलाने के लिए एक घर के सामने फायरिंग की थी। उसी मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही
थी। अनिल नागर पर खुलेआम हत्या करने और फायरिंग करने के संगीन मामले दर्ज हैं। इसके पास से
एक पिस्टल और एक लग्जरी कार बरामद हुई है।