नही रहा आरोपियों को कानून का डर
स्योहारा : क्षेत्र गांव बुढ़नपुर में कल शाम किसी विशेष धर्म के लोगो ने देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है, देश के झंडे के ऊपर किसी विशेष धर्म का झंडा लगाकर, यानी अपना विशेष धर्म का झंडा टावर के ऊपर चढ़कर देश के तिरंगे के ऊपरी हिस्से में बंधा गया है
आज का मुद्दा धामपुर तहसील प्रभारी साजिद मलिक
स्योहारा : क्षेत्र गांव बुढ़नपुर में कल शाम किसी विशेष धर्म के लोगो ने देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है, देश के झंडे के ऊपर किसी विशेष धर्म का झंडा लगाकर, यानी अपना विशेष धर्म का झंडा टावर के ऊपर चढ़कर देश के तिरंगे के ऊपरी हिस्से में बंधा गया है,जिसका वीडियो शोसल मीडिया व ग्रुप पर वायरल हो गया है
,जिसकी जानकारी गांव व क्षेत्र के लोगो को लगी इस घटना की चर्चा तेजी के साथ फेल रही है, इस की जानकारी देश की एक जानी मानी पार्टी राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के पदाधिकारी को हुई,वही आनन फानन में पार्टी के लेटर पर आरोपियों के द्वारा की गई घटना को लिखकर एक ज्ञापन कार्यकर्ताओं के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम थाना स्योहारा में ऐस आई को सोपा,ताकि इस बड़ी घटना पर शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर आरोपियों पर कार्यवाही कर सबक सिखाया जाए
, ताकि इस तरह की कोई भी घटना दोबारा किसी भी समुदाय के लोग नहीं कर पाए,ज्ञापन देने में पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सचिव जहीर आलम, व उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जफर इकबाल, और पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी इमरान उस्मानी, जिला मीडिया सह प्रभारी दानिश खान,नगर अध्यक्ष किश्वर जहां,
स्योहारा ब्लॉक मीडिया प्रभारी साजिद मलिक, विधान सभा अध्यक्ष नूरपुर, जुबेर हसन,व वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबू भाई,आदि मौजूद रहे।