जनपद में गौकशी जैसे अपराधों में संलिप्त रहे अभियुक्तों का किया गया भौतिक सत्यापन"

बुलंदशहर : जनपद में गौकशी करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के अंतर्गत गौकशी जैसे अपराधो में नामजद/प्रकाश में आयें अपराधियों की सक्रियता पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु

जनपद में गौकशी जैसे अपराधों में संलिप्त रहे अभियुक्तों का किया गया भौतिक सत्यापन"

बुलंदशहर : जनपद में गौकशी करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के अंतर्गत गौकशी जैसे अपराधो में नामजद/प्रकाश में आयें अपराधियों की सक्रियता पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु मंगलवार को समस्त क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में प्रत्येक थाने से अधिक से अधिक टीमें बनाकर गौकशी के अपराधों में संलिप्त रहे अभियुक्तों के मकानों पर दबिश देकर तथा उनको थाने पर बुलाकर भौतिक सत्यापन किया गया

तथा सभी गोकशों को किसी प्रकार के अपराध न करने की सख्त हिदायत दी गई। सभी को यह भी हिदायत दी गयी कि अगर किसी की गौकशीं जैसे संगीन अपराधों में संलिप्ता पायी जाती हैं तो उसके विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर, हिस्ट्रशीट खोलने एवं गैंग पंजीकरण आदि प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही अपराधियों के परिवार वालो एवं आसपास के लोगो को भी हिदायत दी गयी कि यदि

कोई भी अपराधी अवांछनीय गतिविधि में संलिप्त होता हैं तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें जिससे अपराधी के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकें।