जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों के गांवों को लिया गोद
ग्रेटर नोएडा, । बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने नए सिरे से गांवों को गोद लिया है।
ग्रेटर नोएडा,। बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक
अधिकारियों ने नए सिरे से गांवों को गोद लिया है। बच्चों को अक्टूबर तक कुपोषण से मुक्ति दिलानी होगी। सांसद
महेश शर्मा व नोएडा विधायक पंकज सिंह ने नोएडा शहरी क्षेत्र के छलेरा गांव के तीन-तीन आंगनबाड़ी केंद्र गोद
लिए हैं। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बिसहाड़ा व महावड़ गांव व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कुरैब व नंगला
पदम गांव को गोद लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने चिपियाना बुजुर्ग गांव के तीन केंद्र गोद लिए
हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्र व गांवों में 300 से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने मेहंदीपुर व
अनवरगढ़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दौला रजपुरा, समाज कल्याण अधिकारी ने गेझा व तिलपता, प्रोबेशन
अधिकारी ने कासना व तुगलपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने राजपुर कला व जमालपुर गांव को गोद लिया है। 36
अधिकारियों ने 108 गांवों को गोद लिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश
पर गोद लेने के बाद जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने गांवों का रुख करना शुरू कर दिया है। गांवों में कुपोषित
बच्चों को चिह्नित करने के बाद उन्हें सुपोषित बनाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसी सप्ताह पोषण
समिति की बैठक होगी। शासन ने कुपोषण मुक्त गांव के लिए सौ अंक निर्धारित किए हैं। गांवों में बच्चों के
कुपोषण से मुक्त करने के अलावा सफाई व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्रों की रंगाई पुताई आदि के कार्य अंकों का आधार
होंगे। सौ में 70 अंक मिलने पर गांव को आदर्श गांव घोषित किया जाएगा।