जलालाबाद निवासी अजीम चला रहा था फर्जी कॉल सेंटर
नजीबाबाद : थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर चला कर लोगों से साइबर ठगी करने वाले तीन अभियुक्तगण 7 लैपटॉप, 6 मोबाइल, 94500 हज़ार रुपए ठगी की रकम सहित गिरफ्तार किए गए ।

आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी
नजीबाबाद : थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर चला कर लोगों से साइबर ठगी करने वाले तीन अभियुक्तगण 7 लैपटॉप, 6 मोबाइल, 94500 हज़ार रुपए ठगी की रकम सहित गिरफ्तार किए गए ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार 19 जुलाई को थाना नजीबाबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई
कि कस्बा व थाना नजीबाबाद के मोहल्ला वाहिद नगर सम्राट वाली गली में वसीम के मकान के अंदर कुछ लोग ऑनलाइन ठगी धोखाधड़ी कर रहे हैं। सूचना को
तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से लेकर घेराबंदी कर तीन अभियुक्त नमन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 4/348 सुलतानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली
,इमरान उर्फ अंश पुत्र शेख अब्दुल निवासी पार्क सर्कस 7 पॉइंट निकट अर्सलान होटल थाना बनियापुर कुकर जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल ,समीर मंसूरी पुत्र अली हसन निवासी ग्राम साहिब थाना हाफिज पुर हापुड़ को 7 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन व लैपटॉप
उपकरण, 9 क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड ,दो आधार कार्ड व आधार कार्ड की छाया प्रति, 94500 हज़ार हज़ार नगदी सहित गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना नजीबाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 456/2023 धारा 419 /420/467/468/471 भारतीय दंड विधान 66 डी एक्ट पंजीकृत किया गया। इनका एक साथी गिरोह का सरगना अजीम पुत्र अतीक उर्फ मुन्ना निवासी कस्बा जलालाबाद थाना
नजीबाबाद बिजनौर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान नमन सिंह, इमरान उर्फ अंश व समीर मंसूरी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह लोग मिलकर साइबर ठगी का कार्य करते हैं इसीलिए वह विदेशी नंबर प्राप्त
कर सोशल मीडिया साइट के माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर कॉलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से विदेशी नंबरों पर ऑनलाइन कॉल करके एंटीवायरस व सॉल्यूशन व सर्विस को प्रदान करने के नाम पर व्यक्तियों को गुमराह करके बेईमानी से
पैसा हड़प ते हैं। उनके द्वारा अपने आधार कार्ड फर्जी पते के बनवा रखे हैं ,फर्जी आधार कार्ड से ही नए सिम कार्ड लेकर ग्राहकों को कॉल कर गुमराह कर झांसे में लेकर उनसे ठगी करते हैं,
फर्जी आधार कार्ड ठगी करने के उद्देश्य से बनवाए गए हैं, जिससे यह पुलिस की पकड़ से बच सकें, ग्रुप का लीडर अजीम पुत्र अतीक उर्फ मुन्ना निवासी कस्बा जलालाबाद का है तथा उसी ने यह मकान किराए पर लिया था ,ठगी का जो पैसे प्राप्त होते हैं वह
अजीम सभी से में बांट देता है ,पैसों का हिसाब किताब अजीम ही कर रखता है ,बरामद पैसे गिरफ्तार अभिगमन इमरान समीर के हिस्से के हैं, गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ,उपनिरीक्षक सरवेज खान ,उप निरीक्षक विकास कुमार ,हेड
कांस्टेबल नेत्रपाल ,कॉन्स्टेबल देवकरण ,कॉन्स्टेबल राहुल कुमार ,कॉन्स्टेबल आकाश धामा, टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस
अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा दस हज़ार रुपए नकद पुरस्कार के रूप में पूरी टीम को दिए गए।