पालिका द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण
किरतपुर : नगर के मौहल्ला अफगानान में तारिक खां पुत्र हफीजुल्ला खां द्वारा अपने मकान के पीछे दक्षिण हिस्से में पालिका की आराजी पर अवैध रूप से निर्माण करके पुनः अतिक्रमण कर रहे थे।
किरतपुर : नगर के मौहल्ला अफगानान में तारिक खां पुत्र हफीजुल्ला खां द्वारा अपने मकान के पीछे दक्षिण हिस्से में पालिका की आराजी पर अवैध रूप से निर्माण करके पुनः अतिक्रमण कर रहे थे।
जिसको आज दिनाँक 19-07-2023 को पालिका अधिशासी अधिकारी के आदेशानुसार पालिका अवर अभियंता के नेतृत्व में निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। तथा निर्माण सामग्री पालिका में जमा करा दी गयी।
पूर्व में भी पुलिस बल व पालिका को संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 16-12-2022 को उक्त स्थान से अतिक्रमण हटवाया गया था। इस आराजी के सम्बंध में एक वाद सं0 17/2023 मा0 न्या0 सिविल जज(जू0डि0) नजीबाबाद में विचाराधीन है। उक्त आराजी पर अवैध
निर्माण कराने में शारिक खां व राजू खां भी शामिल रहे। पालिका टीम में अवर अभियंता अनुराग कमल, कर समाहर्ता बाबूराम, सफाई नायक सुंदर सिंह, मुस्तक़ीम, व आदि कर्मचारी रहे।