जिम्मेदार नागरिक होने के साथ-साथ स्याना को कचरा मुक्त शहर बनाने में अपना योगदान दें:ईओ सेवाराम राजभर
स्याना: (बुलंदशहर) शासन के निर्देशानुसार दिनांक 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत चेयरमैन चौधरी ऋषि पाल सिंह व अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर के आदेशानुसार सोमवार को द्वितीय पारी में सफाई नायक
स्याना: (बुलंदशहर) शासन के निर्देशानुसार दिनांक 15 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत चेयरमैन चौधरी ऋषि पाल सिंह व अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर के आदेशानुसार सोमवार को द्वितीय पारी में सफाई नायक राहुल,मामचंद व कार्यवाहक सफाई नायक वन्टी व सचिन के नेतृत्व में सफाई मित्रों द्वारा वार्ड न 19 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें उक्त वार्ड की गलियों व नालियों की पूर्ण रूप से सफाई की गयी एवं एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया गया
तथा सफाई मित्रों द्वारा अपने कार्य के प्रति लगनशीलता व कड़ी मेहनत दिखाते हुए नगर स्याना को कचरा मुक्त शहर करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र पर व्याप्त गंदगी को पूर्ण रूप से साफ कर उक्त स्थल को कचरा मुक्त (GVP FREE) किया गया।
सभी नगर वासियों से निवेदन है कि आप भी अपने घरों व दुकानों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर बिल्कुल ना फेकें पालिका के कचरा संग्रह वाहन आने पर उसमें ही कूड़ा डालें और एक जिम्मेदार नागरिक होने के साथ-साथ स्याना को कचरा मुक्त शहर बनाने में अपना योगदान दें